शनिवार, 9 नवंबर 2024

अज्ञात वाहन के ठोकर से तीस वर्षीय युवक की हुयी मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

छठ से निमंत्रण कर अपने साथी के साथ घर वापस लौट रहा था युवक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बर्दगोनिया निवासी अरविंद निषाद की मौत अज्ञात वाहन के ठोकर से छितही मोड़ के पास हो गई जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया 

जानकारी के अनुसार ग्राम वर्दगोनिया के स्कूल टोला निवासी अरविंद निषाद उम्र 30 वर्ष पुत्र राज ईश्वर निषाद अपने रिश्तेदार के वहां लक्ष्मीपुर छठ के निमंत्रण में गए थे जहां भोजन के उपरांत नई बाजार निवासी संतोष के साथ वापस लौट रहे थे की छितही मोड़   के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जहां स्थानीय लोगों द्वारा गौरी बाजार अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां अरविंद निषाद की मौत हो गई वही संतोष निषाद की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया

मौत की खवर सुनकर घर मे छाया मातम परिवार का रोकर वुरा हाल

अरविंद निषाद की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया पत्नी अर्पिता निषाद का रो के बुरा हाल है मृतक के दो पुत्र तमन्ना उम्र 4 वर्ष आदर्श उम्र दो वर्ष है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...