गुरुवार, 14 नवंबर 2024

नायव तहसीलदार मे मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर- देवरिया मार्ग पर महीगंज के समीप बीती रात अवैध खनन कर ले जा रही मिट्टी  लदी ट्रैक्टर ट्राली को नायव तहसीलदार में पकड़कर तहसील ले आया जहां वैद्य कागजात न दिखा पाने पर पुलिस को सपूर्द करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को सोज़ कर दिया

नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल बताया कि महीगंज के समीप दो अवैध खनन कर मिट्टी लदी टैक्टर ट्राली को पकड़ा जहां तहसील ले आये  ड्राइवर द्वारा खनन के वैद्य कागज न दिखा पाने के कारण पुलिस को सौपते हुये टैक्टर ट्राली  को सीज कर दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...