बुधवार, 11 दिसंबर 2024

एस डी एम ने नगर भ्रमण दौरान अतिक्रमण देख न.पं को लगाई फटकार

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया नगर को अतिक्रमण मुक्त को लेकर एस डी एम रुद्रपुर में बुधवार  की सुबह रुद्रपुर नगर में भ्रमण किया जहां और अव्यवस्थित ठेले व दुकान को देखकर नगर पंचायत को फटकार लगाई और निर्देशित किया कि ठेले वाले को रजिस्टर कर नाम पता सहित अंकित करें बुधवार को एस डी एम श्रुति शर्मा सुबह नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल व राजस्व कर्मी के साथ बस स्टेशन पहुंची जहां वेतरकीव  लगे ठेले को देखकर नाराजगी व्यक्त की और फोन से नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी को मौके पर बुलाया और तत्काल ठेले वाले को नाम पता सहित रजिस्टर अंकित का नंबरिंग करने को कहा जहां आज नगर पंचायत द्वारा लगभग दो दर्जन ठेलों का नाम पता रजिस्टर कर नंबर अंकित किया गया

 एसडीएम ने बताया कि नगर को साफ सुथरा करने के लिए स्ट्रीट  बेंडिंग जोन बनाया गया है जहां चिन्हित स्थान पर ठेले वाले दुकान लगाएंगे अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो ठेले पर अंकित नंबर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी 

उन्होंने कहा कि नगर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अभियान जारी रहेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...