रविवार, 15 दिसंबर 2024

होटल किंग्डम के रेस्टोरेंट का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर व देवरिया की तरह रुद्रपुर के होटल किंग्डम के रेस्टोरेंट मे मिलेगी सुविधा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के प्राचीन स्थल दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के सामने होटल किंग्डम बैंक्विट हाल के रेस्टोरेंट का शुभारंभ आज किया गया जहां हजारों की संख्या में जनता उपस्थित होकर रेस्टोरेंट के शुभारंभ में भाग लिया रुद्रपुर के लिए होटल किंग्डम नई सौगात है जो गोरखपुर व देवरिया के तर्ज पर स्थापित किया गया है 

बताते चले की इनका प्रतिष्ठान होटल कृष्ण इन रानीडीहा कृष्णा टू मैरिज हॉल दिव्या नगर गोरखपुर में भी है जो अपने नए ब्रांच होटल किंग्डम बैंक्विट रूम रेस्टोरेंट के नाम से रुद्रपुर में भी स्थापित किए हैं

कम लागत में गोरखपुर जैसी सुविधा रुद्रपुर के किंगडम बैंक्विट रूम रेस्टोरेंट में मिलेगा सोनू त्रिपाठी

होटल किंग्डम के प्रोपराइटर सोनू त्रिपाठी व आलोक त्रिपाठी ने बताया कि मेरे पिताजी दीप नारायण त्रिपाठी जी की प्रेरणा से रुद्रपुर में भी होटल किंग्डम बैंक्विट रूम रेस्टोरेंट स्थापित किया गया जो अपने क्षेत्र के लोगों को देवरिया व गोरखपुर नहीं जाना पड़ेगा वह सारी सुविधा कम पैसे में यही उपलब्ध हो जाएगी 

रेस्टोरेंट के शुभारंभ पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम अधिवक्ता आनंद सिंह कृष्णमूर्ति त्रिपाठी पत्रकार मनोज रुंगटा श्यामानंद पांडे सुरेंद्र मिश्रा सहित क्षेत्र के हजारों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...