रुद्रपुर देवरिया राज हेल्थ केयर सोसाइटी के तत्वाधानन में राज आई क्लिनिक द्वारा रुद्रपुर नगर पंचायत के गोला वार्ड में सभासद सुशील निगम के सौजन्य से निशुल्क ऑख शिविर का कैंप लगाया गया जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम में फीता काटकर किया इस दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा 234 लोगों के आंखों का फ्री चेकअप किया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि 85 लोगों का ऑपरेशन शनिवार को किया जाएगा
सुधा निगम ने कहा कि सभासद द्धारा किया गया पहल रुद्रपुर के लिए एक अच्छा कदम है जहां गरीब तपके के लोग फ्री में आँखो चेकअप करा कर निशुल्क ऑपरेशन करा सकते हैंसुशील निगम ने कहा कि जिन व्यक्ति का ऑपरेशन होना है उनका शनिवार को निशुल्क गोरखपुर राज आई क्लीनिक में किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें