बुधवार, 25 दिसंबर 2024

प्रत्युष विहार में सद्भावना काव्य गोष्ठी में बही काव्य की रसधारा

 उड़ती थी जो बेखौफ, वो तितली कहाँ गई- सरोज पाण्डेय

मनोज़ रूंगटा

रूद्रपुर, देवरिया  शैक्षिक अभियान जिज्ञासा द्वारा बुधवार को प्रत्युष विहार रामचक स्कूल के प्रांगण में सद्भावना काव्य गोष्ठी का आयोजन किया उपस्थित अतिथियों ने माँ सरस्वती, भारत माता तथा अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्ज्वलित कर काव्य गोष्ठी की शुरूआत की 

इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, जिज्ञासा के संस्थापक प्रभारी प्रो रामप्रसाद तिवारी, जिलाध्यक्ष डॉ0 रविकांत मणि त्रिपाठी बृजेश सिंह तेजप्रताप शाही, प्रिंस तिवारी, मंगेश गुप्ता, सुनिल यादव, आलोक पाण्डेय तथा राहुल पाण्डेय ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया । 

उड़ती थी जो बेखौफ, वो तितली कहाँ गई- सरोज पाण्डेय

काब्य गोष्ठी मे प्रेम कुमार मुफ़लिस, सरोज पाण्डेय एक से एक काव्य रचना पढ़कर गोष्ठी में समा वाध दी विनय कुमार पाठक, कमलेश कुशवाहा, विक्रम ज्योति पाण्डेय, यतीन्द्र कुमार यति, डॉ रविकांत मणि त्रिपाठी, रामेश्वर विश्वकर्मा, संगीताचार्य नित्यानंद, प्रो राम प्रसाद तिवारी तथा उद्धव गुप्ता ने भी रचनाएं पढ़कर सभी को भावविभोर कर दिया ।

विद्यालय के छात्र आर्यन पाण्डेय व शिक्षिका अनुपमा भारती ने गजल सुनाया

इस अवसर पर अभयानंद यादव, एड. नागेंद्र राव, सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली व रामप्रवेश भारती, विश्वविजय त्रिपाठी, सरस चन्द गुप्ता, विनय गुप्ता, मृत्यंजय विशारद, शिव जायसवाल, वीरेन्द्र यादव, मोईन खान, राजन भारती, कार्तिक मणि, अखिलेश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संजय कुमार यादव, तारकेश्वर विश्वकर्मा, म्यूजिक टीचर बँकबहादुर कुशवाहा, मुकेश कुमार, गौतम शर्मा, महक बरनवाल, प्रियंका यादव, आराध्या पाण्डेय, रंजीत सर, रामभगत शर्मा, रामाशीष वर्मा, सोनू तिवारी, श्यामसुन्दर यादव, सचिन सिंह, डीके यादव, धीरज पटवा सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद थे

अध्यक्षता डॉ इंद्र कुमार दीक्षित व संचालन शैलेन्द्र पाण्डेय ने किया 

प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह को अपना सम्पूर्ण अंगदान करने पर जिज्ञासा टीम ने किया सम्मानित किया

प्रत्यूष बिहार विद्यालय के प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह द्वारा देश के प्रति इतने बड़े सम्मान व समर्पण के लिए जिज्ञासा के टीम व शुभचिंतकों  द्वारा अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...