बुधवार, 18 दिसंबर 2024

रुद्रपुर में अतिक्रमण व सुविधाओं की कमी को लेकर एमएलसी ने सदन में उठाई आवाज

 स्पीड ब्रेकर न होने से आए दिन हादसा को लेकर डा रतनपाल सिंह ने विभागीय अधिकारियों पर जताई नाराजगी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सदन में वेवाक तरीके से अपनी बात को पूरी तत्परता से रखते हैं जहां बीते दिन सदन में रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत रुद्रपुर के भभौली चौराहा पर अतिक्रमण व बाईपास पर ब्रेकर न होने की बात नियम 110 के तहत सदन में पुरजोर तरीके से उठायी

डा रतनपाल सिंह ने कहा कि ब्रेकर न होने  से आए दिन हादसा होता है जहां बीते 10 दिसंबर को रुद्रपुर नगर के दीपक निगम की ट्रेलर हादसे में जान चली गई अगर चौराहे पर अतिक्रमण न होता और ब्रेकर बना होता तो शायद दीपक की जान बच जाती उन्होंने कहा कि ब्रेकर और चौराहे पर अतिक्रमण  को लेकर लोक निर्माण विभाग से लगाए जिलास्तर तक के अधिकारियों को जानकारी दी गई परंतु आज तक एक ब्रेकर न बन सका

 डॉ रतन पाल सिंह ने चौराहे पर सुंदरीकरण के साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा की मांग की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...