आंख की रोशनी जाने पर पिड़िता के तहरीर पर पुलिस ने सेन्टर संचालक पर दर्ज किया था मुकदमा
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के मस्जिद वार्ड स्थित पूर्वांचल आई सेन्टर चश्मा घर द्वारा दो महिलाओं की ऑपरेशन के दौरान आँख की रोशनी चले जाने के बाद न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमा के उपरांत मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किए गए गठित त्रिस्तरीय कमेटी ने गुरुवार को रुद्रपुर आई सेंटर पर पहुंचकर जांच किया जांच लगभग एक घंटे तक चला
पूर्वांचल आई सेंटर पर जांच करते त्रिस्तरीय, कमेटी नेत्र चिकित्सक से लिया बयान
बताते चले कि रुद्रपुर के भरटोला वार्ड निवासी रामानंद पटेल की पत्नी बिंदु व मलाह टोली वार्ड के राम बेचारी साहनी की पत्नी अनुराजी देवी मस्जिद वार्ड स्थित पूर्वांचल आई सेन्टर पर एक साल पहले आंख का ऑपरेशन कराया था जहां दो माह वाद ही आंख की रोशनी चली गयी जहां पिड़ीता के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल के संचालक कृष्ण मुरारी गौड़ सहित दो व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत किया इस घटना की जानकारी होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश झा त्रिस्तरीय कमेटी गठित की थी
कमेटी की रिपोर्ट पर नेत्र संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई सीएमओ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को डिप्टी सीएमओ आरपी यादव रुद्रपुर सी एस सी के अधीक्षक एस के राव नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इकबाल अहमद की संयुक्त पूर्वांचल आई सेंटर पर पहुंचकर एक बंद कमरे में लगभग एक घंटा नेत्र चिकित्सक से पूछताछ की इस दौरान ऑपरेशन थिएटर की भी गहनता से छानबीन की
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि त्रिस्तरीय टीम द्वारा डॉक्टर का बयान दर्ज किया गया है जहां पिड़िता का बयान होना बाकी है सभी जांच एकत्र रिपोर्ट के अनुसार दोषी पर कार्रवाई की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें