शनिवार, 11 जनवरी 2025

पुलिस अधीक्षक के नये कार्यशैली से थानों में दिखा नये कलेवर के साथ तेवर

 हल्का वाइज हेल्प डेस्क बनाकर छः प्रार्थना पत्रों का त्वरित हुआ निस्तारण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के नए कार्यशैली से रुद्रपुर सर्कल के थानों में नए कलेवर के साथ थाना समाधान दिवस देखने को मिला जहां थानों में हल्का वॉइस हेल्प डेस्क बनाए गए थे जहां हल्का के दरोगा पड़े प्रार्थना पत्र का बीट के सिपाही व राजस्व कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर निस्तारण करते देखे 

थाना समाधान दिवस मे रुद्रपुर सर्कल के थानो पर कुल आये 14 प्रार्थना पत्र में दस का हुआ निस्तारण

#एकौना थाना मे थाना दिवस एस डी एम श्रुति शर्मा के अध्यक्षता व क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुआ जहां कुल तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र एक का निस्तारण कर दिया गया

#मदनपुर थाना मैं तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी का निस्तारण किया गया

 #रुद्रपुर कोतवाली में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहां आठ प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें छः का निस्तारण किया गया

इस बार के थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हल्का वाइज हेल्प डेस्क बनाया गया था जिसमें हल्का एक छपोली के एस आई वीरेंद्र कुमार, हल्का दो फतेहपुर कोरवा  के एस आई आशीष कुमार हल्का 3 विट्ठलपुर के एस आई झिन्ने लाल पासवान हल्का.चार सतुआभार के धर्मेंद्र कुमार सहित चौकी राम लक्षन के इंचार्ज अविनाश मौर्य रुद्रपुर चौकी के इंचार्ज हेल्थ डेस्क पर संदीप सिंह मौजूद रहे जहां पड़े प्रार्थना पत्र का त्वरित बीट के सिपाहियों के साथ  राजस्व कर्मी के साथ त्वरित निस्तारण किया गया

थाना समाधान दिवस में रुद्रपुर प्रभारी रतन पांडे एस आई शिवम तिवारी आशीष राय एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय मदनपुर थानाध्यक्ष विनोद सिंह सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...