बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

महाशिवरात्रि पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब


रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित  दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में महा शिवरात्रि के पावन पर पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा रहा जहां आरती के उपरांत देर शाम तक लगभग पाचँ  लाख श्रद्धालुओं ने अर्घा के माध्यम से भगवान शिव का जलाभिषेक किया पुलिस प्रशासन के साथ वालंटियर व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता का भीड़ को कंट्रोल करते नजर आये इस दौरान जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मेला का जायजा लिया 

 प्रयागराज में लगे कुंभ मेला को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या जलाभिषेक के लिए गत वर्ष से रही दूनी 

ब्रह्म वेल के मुहूर्त पर 12.10  पर मंदिर के पुजारी शंभू नाथ पांडे व महन्थ रमाशंकर भारती विजय शंकर उर्फ पप्पू व छोटू महंत के द्वारा आरती पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतू कपाट खोल दिया गया जहां चोगा के माध्यम  देर शाम तक लगभग पॉच लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया

पुलिस प्रशासन के साथ वालंटियर व हिंदू युवा वाहिनी व एन सीसी के लगे रहे कैडर


शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं द्घारा जलाभिषेक के लिए लगी लंबी कतार में धूप अत्यधिक होने के कारण आधा दर्जन श्रद्धालु ब मूर्छित होकर गिर पड़े जहां हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल कैंप पहुंचाया गया

 भीड़ को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र सिंह एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एसडीम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी  रतन पांडे के अलावा एकौना मदनपुर भलुअनी गौरी बाजार सुरौली थाने की पुलिस लगी रही नगर पंचायत रुद्रपुर के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे  लाल निगम तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल मंदिर के दक्षिण के तरफ बनाए गए महिलाओं पुरुष के गेट पर जम रहे जहां सुविधा अनुसार वारी वारी से महिला और पुरुष को भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए भेजते रहे जहा महिला व पुलिस बल तैनात थे नगर पंचायत द्घारा  लगाया खोया पाया कैंप व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम लगाया गया था

डी. एम. व एसपी ने लिया मेले का जायजा

शिवरात्रि के दिन बुधवार की  दोपहर देवरिया  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर मेला व मंदिर परिसर की व्यवस्था का जायजा लिया

लोगों को कहना है कि स्वयंभू भगवान शिव का महत्व बढ़ता जा रहा है जहां प्रतिवर्ष श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए चोगा  द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक की व्यवस्था कराई गयी है जिसे काफी लोगों ने सराहा की जल बर्बाद न होकर चोगा के माध्यम से सीधे भगवान शिव को जलाअर्पित हुआ  श्रद्वालु अपने जल का भगवान शिव पर जलाआर्पित प्रोजेक्टर के माध्यम से देखते रहे

 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भगवान शिव का किया जलाभिषेक 


शिवरात्रि के दिन बुधवार के दोपहर जिलाधिकारी दिव्या मितल पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ मेले  के निरीक्षण के उपरांत भगवान शिव का अरघा से जलाभिषेक कर लोगों के सुख समृद्धि के लिए कामना की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...