चेकिंग में 78 वाहन से लगभग एक लाख रुपया का किया ई चालान
रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश में क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने अपने टीम के साथ रुद्रपुर सर्कल के थानों के बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 78 वाहनो चेकिंग के दौरान लगभग एक लाख रुपया का ई चालान किया
गुरुवार को क्षेत्र में शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था को सुद्दढ़ तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना रखने हेतु यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने एवं सड़क दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य थे क्षेत्राधिकारी अशुमान श्रीवास्तव ने रुद्रपुर सर्कल के रुद्रपुर कोतवाली के गोरखपुर जनपद के बॉर्डर बोहाबार गौरी बाजार थाना के बॉर्डर खरोह , एकौना थाना के बॉर्डर अशवन पार करहकोल रकहट मदनपुर थाना के वार्डर करायल शुक्ला पकड़ी तिवारी सेमरा तथा टड़वा पर बनाए गए वार्डरो पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया
मदनपुर थाना के वार्डर 15 वाहन से 15 हजार का ई चालान
मदनपुर थाना के अंतर्गत बॉर्डर पर थानाध्यक्ष बीके सिंह के साथ 15 वाहन से 15 हजार का ई चालान काटा
एकौना थाना के बॉर्डर पर 4 वाहन से 4 हजार का ई चालान
एकौना थाना के बॉर्डर पर थानाध्यक्ष अभिषेक राय के साथ चार वाहन से चार हजार का ई चालान काटा
रुद्रपुर कोतवाली के बॉर्डर 8 वाहन से 8 हजार का ई चालान
रुद्रपुर कोतवाली के बॉर्डर से टाउन इंचार्ज संदीप सिंह राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य के साथ आठ वाहनो से 8 हजार का ई चालान काटा
गौरी बाजार थाना के बॉर्डर से 51वाहन से 76 हजार का ई चालान
गौरी बाजार थाना के बॉर्डर से थाना अध्यक्ष दिनेश मिश्रा के साथ 51 गाड़ी से 76.500 रूपया का ई चालान किया
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अभियान लगातार चलता रहेगा पुलिस बॉर्डर पर नाकाबंदी कर तीन सवारी बिना हेलमेट ओवर स्पीडिंग बिना ड्राइवर लाइसेंस वह यातायात नियमों का पालन न करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें