मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

चोरों का हौसला बुलंद अस्पताल से हुई मरीज की साइकिल चोरी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर में चोरों का हौसला बुलंद है चोरी होने का सिलसिला जारी है जहां आज मंगलवार को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा करने आए सुभाष पांडे भभौली की चोरों ने साइकिल पर हाथ साफ कर दी 

सुभाष पांडे ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि साइकिल बाहर खड़ा कर दावा कराने गए थे जिसमें ताला बंद था आया तो देखा साइकिल गायब है पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खगालने में लगी है

मालूम हो कि इसके पहले चोरों ने तहसील परिसर स्थित सिद्धेश्वर नाथ हनुमान मंदिर के दान पात्र से रुपया गायब किया था जहां 24 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर रुपए की बरामदगी  कर दी थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...