शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

पुन: मतगणना में वर्तमान प्रधान हुए विजयी

एस डी एम कोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा के बीच पुनः हुई मतगणना


पुनः मतगणना मे अवैद्य मत वैद्य होना चर्चा का विषय

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मलपुरवा के प्रधान पद के पुनः मतगणना मे वर्तमान प्रधान दयानंद यादव पुनः विजयी घोषित हुए

मालूम है कि रुद्रपुर विकासखंड के ग्राम मलपुरवा के प्रधान पद के असंतुष्ट प्रत्याशी आयुष उर्फ हिमालय व हरेंद्र यादव द्वारा न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जहां एसडीएम कोर्ट द्वारा 7 फरवरी को पुनः मतगणना की तिथि निर्धारित किया गया था

 शुक्रवार को एसडीएम श्रुति शर्मा के निर्देश में तहसील परिसर में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल व खंड विकास अधिकारी पन्ने लाल यादव के समक्ष मलपुरवा का पुनः मतगणना हुआ जिसमें वर्तमान प्रधान ही विजयी घोषित हुए 

मालूम हो कि दयानंद यादव को पूर्व में 169 मत हरेंद्र यादव को 165 मत व आयुष यादव को 162 मत प्राप्त हुए थे जहां यह लोग  आयुष व हरेंद्र असंतुष्ट होकर न्यायालय का शरण लिया जहां एसडीएम के आदेश पर पुन: मतगणना हुआ जिसमें वर्तमान प्रधान ही विजयी घोषित हुए
 बताया जाता है कि पूर्व में हुए अवैध मत में पून: मतगणना में कुछ मत बैद्य पाए गए जो चर्चा का विषय है

एक बार फिर विजय प्राप्त करने पर पूर्व प्रधान अनिल सिंह जय विजय यादव महंत यादव रामविलास यादव शिव शंकर यादव महेंद्र यादव आदि ने बधाई दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...