शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

डी एम ने एस डी एम को जॉच टीम गठित करने का दिया निर्देश

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने उपजिलाधिकारी रुद्रपुर को सर्वे / रिकार्ड आपरेशन के सभी ग्रामों में न्यायालय से प्राप्त सभी अमलदरामद परवानों की जांच हेतु जांच टीम गठित करने तथा जांच आख्या के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है

सर्वे / रिकार्ड आपरेशन के सभी ग्रामों में न्यायालय से प्राप्त सभी अमलदरामद परवानों की जांच करेगी  टीम

मुख्य राजस्व अधिकारी जे. आर. चौधरी ने बताया है कि  तहसील रूद्रपुर के सर्वेक्षण में पाये गए बाढ़ग्रस्त ग्रामों मे कथित परवाने के आधार पर राजस्व अभिलेखों मे नाम दर्ज कराये जाने विषयक प्रकरण को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए मौजा-जगदीशपुर, इस्लामाबाद, सरॉव बुजुर्ग, बिशुनपुर बगही, कोड़र, जगरनाथपुर, हौली बलिया, भेलउर आदि तहसील रूद्रपुर से सम्बन्धित  न्यायालय सहायक अभिलेख अधिकारी, गोरखपुर के हस्ताक्षर मुहर से प्राप्त 11 कथित परवानों की जांच करायी गयी। जिसमें न्यायालय द्वारा अवगत कराया गया है कि इस न्यायालय द्वारा कोई भी परवाना जारी नहीं किया गया है न ही इस प्रकार के कथित परवानों का राजस्व अभिलेखों में कोई अमलदरामद नहीं किया गया है।कूटरचित परवानों के सम्बन्ध में सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध गोरखपुर जनपद की कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

 उन्होंने बताया कि जनपद देवरिया के 33 ग्रामों मे सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। सर्वे / रिकार्ड आपरेशन यूनिट नायब तहसीलदार सर्वे रूद्रपुर, तहसील, रूद्रपुर में संचालित है। जनपद, देवरिया के वर्तमान समय में सर्वे का कार्य सहायक अभिलेख अधिकारी, देवरिया के अतिरिक्त प्रभार के रूप में उप जिलाधिकारी, रूद्रपुर के द्वारा किया जा रहा है। इन सभी सर्वे / रिकार्ड आपरेशन के सभी ग्रामों में न्यायालय से प्राप्त सभी अमलदरामद परवानों की सघन जांच हेतु जिलाधिकारी  द्वारा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से जांच टीम गठित करते हुए प्राप्त जांच आख्या के आधार पर दोषी पाये जाने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गये हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...