बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

रुद्रपुर के एसडीएम बने हरिशंकर लाल

रुद्रपुर देवरिया बुधवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के तबादला एक्सप्रेस में रुद्रपुर का एसडीएम हरिशंकर लाल को बनाया गया

 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एस डी एम श्रुति शर्मा को देवरिया सदर का एस डी एम बनाया गया वहीं देवरिया के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी  हरिशंकर लाल को रुद्रपुर का उप जिलाधिकारी बनाया गया एस डी एम महाराजगंज जनपद के विकासखंड पनियरा के पिपरा दरगाह  के निवासी हैं उनके पिता सेवानिवृत शिक्षक है एस डी एम हरिशंकर लाल इंटर की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय महाराजगंज की आई इआरटी प्रयागराज से की है जहां  यूपीपीसएस सी मे 2018 इनका चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ लेकिन ट्रेनिंग के रिजल्ट न आने से उन्होंने  अपनी तैयारी जारी रखी और 2019 में एसडीएम पद पर चयनित हुये

  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...