गो.वि.वि. मे आयोजित वार्षिक एथलीट मीट 2025 मैं आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने लिया था भाग
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक एथलीट मीट 2025 में रामजी सहाय पी. जी कॉलेज के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किया
जहा शनिवार को कालेज के प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने निशा मौर्य नेहा यादव व सिद्धार्थ पांडे को पदक ,प्रमाण पत्र के साथ माल्यापर्ण कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
निशा मौर्या बी ए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा वह लंबी कूद( 4.00 मी.) और ऊंची कूद(4फिट 9 इंच)में रजत पदक हासिल किया वही बी ए छठवें सेमेस्टर की छात्रा नेहा यादव ने गोला फेंक (6मी.85 से.मी.) मे कांस्य पदक तथा बी ए छठवें सेमेस्टर के छात्र सिद्दार्थ पांडेय ने 110 मी.बाधा दौड़ (18 सेकंड) में कांस्य पदक जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया
प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों राजन यादव,नीतू पाल,ज्योति यादव,सेजल चौरसिया,शिवानी गौड़,विशाल यादव,आदर्श पांडेय ,दिवाकर यादव,अंकित यादव,और अखिलेश यादव का भी उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य ने प्रमाण पत्र प्रदान किया
,इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष एवम कोच डॉ. बृजेश कुमार प्रजापति, मीडिया प्रभारी डॉ. शरद वर्मा,श्रीकांत मणि त्रिपाठी सहित अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी गण उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें