शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

शिवरात्रि के पर्व को लेकर एस डी एम ने मंदिर व मेले परिसर का किया निरीक्षण

 श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए चोगा की व्यवस्था प्राथमिकता पर एस डी एम

मनोज रूंगटा


शिवरात्रि की तैयारी को लेकर बैठक करती एसडीएम श्रुति शर्मा

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर आगामी महा शिव रात्रि पर लगने वाली श्रद्धालुओ की भीड़ को लेकर एस डी एम ने नगर पंचायत पुलिस प्रशासन व मेला व्यवस्थापक के साथ  बैठक की तत्पश्चात मंदिर व  मेला परिसर का निरीक्षण किया जहां उपस्थित लोगों ने अलग-अलग अपने सुझाव दिया


निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सभासद उपेंद्र मास्टर रामप्रवेश भारती आदि ने शिवरात्रि पर लगने वाली लाखों की भीड़ को लेकर श्रद्धालुओं के सुगम जलाभिषेक के लिए चोंगा  लगाने की बात कही तो एस डी एम ने कहा कि  दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए चोंगा की बात उच्च अधिकारियों के समक्ष रखकर लगाने की व्यवस्था की जाएगी  एसडीएम ने सभी के बातों से अवगत होते हुए मेंन  गेट से एंट्री  व दक्षिणी गेट से एंट्री के रास्तों को दिखा 

 उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव से वैरेकेटिग  लाइट व्यवस्था पार्किंग आदि की जानकारी ली

निरीक्षण के दौरान महंत विजय शंकर  उर्फ पप्पू सतासी स्टेट की मालकिन/ मेला व्यवस्थापक कादंबरी सिंह नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे लेखपाल संकट मोचन चतुर्वेदी  नगर पंचायत व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...