बुधवार, 5 मार्च 2025

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान में 115 लोगों को भेजा गया नोटिस

15 मार्च से होगी कार्रवाई एस डी एम

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के दिए गए निर्देश में रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में 115 स्थायी अस्थाई कब्जाधारियो का स्थान चिन्हित किया गया हैं जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं जिसकी शुरुआत 15 मार्च से किया जाएगा

अवैध कब्जा पर चलेगा बुलडोजर 115 स्थान चिन्हित

उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि सुरक्षित भूमि चकमार्ग खलिहान पोखरी जोत के रूप की भूमि आदि पर के भूमि पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा में रुद्रपुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले गाँव के 115 स्थान चिन्हित किए गए हैं जिसमें रुद्रपुर नगर ,नरायनपुर औराई, बरडीहा, पकड़ी बरामद देउवारी, रामनगर, तिवई, खोपा, बरडीहा, पकड़ी बरामद राजपूर, लवकनी जोत सेमरौना ,बिशनपुर बगही, पिपरा पुरुषोत्तम ,विट्ठलपुर, मढ़ौरा ,परसिया हीरामन, उसरी खुर्द, शीतल माझा, चकरवा, रामपुरवा, जोगिया, सरॉव खुर्द, इन्दुपुर, माल पट्टी, रतनपुर, चकरवा, पननहा, निवा,भृगसरी, सेखुई, परसा जंगल, जोगम, उसरा, सोनवह मुस्तकीम, गाजन डहरौली, बहरोदलपतपुर ,मदेैना बढ़या बुजुर्ग, पौहरिया जोत खजुआ, अवधपुर, विशंभरपुर गनियारी, मंगाकोड़र, लेहड़ा पिड़रा, पिड़हनी,दीवान पोखरा, सिलहटा, जाफराबाद कुटिया, जंगल भुसउल, खोरमा खास, बेलकुंडा, रनिहवा उर्फ चिरईगोडा, गाजीपुर भइसई, अकटहिया उर्फ मटियरी, महाराजगंज, रामनगर ,भालीचौर शिवपुर, बनियनी, तारासारा, लक्ष्मीपुर, बर्दगोनिया, दीवान पोखरा  भृगसरी, बिरवा, परसोतमा जंगलकिता सेन सूरजपुर सरहसबह पर कार्रवाई की जाएगी इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है जिसमें हल्का के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक  पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित होकर कार्रवाई करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...