बुधवार, 5 मार्च 2025

विधायक जयप्रकाश निषाद के प्रयास से रुद्रपुर नगर के विकास कार्य के लिए 2.46 करोड़ स्वीकृत

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास  कड़ी में रुद्रपुर नगर पंचायत के लिए दो कार्य योजनायो  के लिए 2.46 करोड रुपए स्वीकृत हुआ है

यह जानकारी विधायक जयप्रकाश निषाद ने देते हुए बताया कि शहरी नगर विकास योजना के तहत जिला शहरी विकास एजेंसी सुडा व डुड़ा के क्रम में रुद्रपुर नगर पंचायत मे मस्जिद वार्ड स्थित केशव  माध्यमिक विद्यालय मंदिर मार्ग से मुन्ना राय के घर से नाथ वावा मार्ग तक 1.42 करोड़ तथा रुद्रपुर नगर के आजाद वार्ड में पी डब्लु डी के सड़क पर आर सी सी के लिए 1.04 करोड़ का कार्य स्वीकृत हुआ है जिसके लिए धन  अवमुक्त कर दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...