नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर सुधा निगम
मनोज रूंगटा
बैठक में नगर के विकास के लिए 32 करोड़ से विकाश कार्यो के प्रस्ताव पर मोहर लगी वहीं टैक्सी स्टैंड व शौचालय की नीलामी पर चर्चा हुई जिसमें दो वार्डों के सदस्यों ने शौचालय नीलामी पर विरोध प्रकट किया
शौचालय की नीलामी पर दो सभासदो ने जतायी आपत्ती
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025 -26 के विकास कार्य में धोबी घाट का सुंदरीकरण, बथुआ रिवर फ्रंट का विस्तार ,विवाह स्थल का निर्माण, एक अदत मोबाइल ट्रांसफार्मर, एक आदत इंडोर स्टेडियम सहित नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों पर सहमत बर्ना शौचालय की नीलामी को लेकर भरटोला वार्ड के सभासद राजन चौधरी ,गोला वार्ड के सभासद सुशील निगम ने आपत्ति जताई और कहा कि शौचालय गरीबों के लिए बना है जहां नीलामी प्रक्रिया कर शुल्क लेना अनुचित है
नगर अध्यक्ष सुधा निगम ने कहा कि रुद्रपुर नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर हूं आज बैठक में 32 करोड़ रुपए से विकास कार्यों की परियोजनाओं पर मोहर लगी है
बैठक अध्यक्ष सुधा निगम व आधिशासी अधिकारी नितेश गौरव लिपिक विनोद शुक्ला सहित सभी सभासद उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें