शुक्रवार को रुद्रपुर नगर के मस्जिद वार्ड में बड़ी मस्जिद तथा रुद्रपुर के भरटोला वार्ड में छोटी मस्जिद पर अलविदा की नमाज बड़ी संख्या में लोगों पहुंच कर नमाज अदा की नमाज के बाद लोगों ने मुल्क की तरक्की और अमन के लिए दुआ मांगी
बड़ी मस्जिद के मौलाना ने बताया कि आखरी जुमा केदिन रहमत और बरकत मांगी जाती है यह दुआ करने का दिन है सजदा करने का दिन है आखिरी जुम्मा पर खास नमाज अदा की जाती है सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे एस आई धर्मेंद्र कुमार अभिषेक तिवारी शिवम तिवारी आशीष राय सुभाष चौधरी झिन्ने लाल पासवान सहित पुलिस फोर्स लगी थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें