गुरुवार, 6 मार्च 2025

निपुणता से बढ़ रहा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का ग्राफ: सुधा निगम

 ब्लाक सभागार में हुआ हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का कार्यक्रम आयोजित

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया बेसिक शिक्षा विभाग द्घारा रुद्रपुर विकासखंड के सभागार रूद्रपुर में हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा  प्री प्राईमरी व प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को  पुरस्कृत किया गया 

मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को निपुण बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास का असर धरातल पर दिख रहा है। विद्यालय के छात्रों में निपुणता का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कायाकल्प से विद्यालयों की सूरत बदलने के साथ शिक्षा में सुधार से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को लाभ मिल रहा है। प्री प्राईमरी शिक्षा में नवाचार से बच्चों के प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत हुई है। 

खंड विकास अधिकारी पन्नेलाल ने कहा कि हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव से छात्रों को प्रोत्साहन मिल रहा है।  गांवा में शिक्षा की इकाई को सुदृढ़ किया जा रहा है।

बीईओ ने कहा कि प्राथमिक के साथ जूनियर के छात्रों की गतिविधियों में सुधार करने के लिए एक्सपोजर विजिट कराया जा रहा है।

 इस अवसर पर एस आर जी उपेन्द्र उपाध्याय, सुपरवाइजर शीला देवी, मालती सिंह,  दीपिका वर्मा, एआरपी धर्मवीर मौर्या, नर्वदेश्वर म​णि, ब्रजेश गुप्ता, सत्य प्रकाश सिंह, अ​खिलेश गोस्वामी, बलवंत कुमार,  छत्रपाल कुशवाहा, गिरीशचंद दूबे, ब्रजेश राव आदि मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...