गुरुवार, 6 मार्च 2025

पिड़रा पुल के एप्रोच पर हो रहे कटान को लेकर एम एल सी डॉक्टर रतनपाल सिंह ने सदन में उठाई आवाज

 मनोज रूंगटा

#रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पचलडी पुल के एप्रोच कटान को लेकर एमएलसी ने डॉक्टर रतनपाल सिंह ने विधान परिषद में उठाया सवाल

#कहा देवरिया जनपद के अति महत्वपूर्ण मार्ग रुद्रपुर करहकोल मार्ग जो दो जनपदों को जोड़ता है जिस पर प्रतिदिन हजारों गाड़ियों का आवागमन है पचलडी पुल के एप्रोच मार्ग की जर्जर स्थिति है प्रति वर्ष कटान की समस्या को लेकर विधान परिषद में मुद्दा गूंजता है

#विधान परिषद सदस्य डॉ. रतन पाल सिंह ने नियम 115 के तहत यह मामला उठाया और पुल के अप्रोच मार्ग को जल्द से जल्द सुरक्षित किए जाने की मांग की

#क्या है मामला
जनपद देवरिया के रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित पचलडी पुल, जो कि गोर्रा नदी पर बना हुआ है, वहां हर साल बाढ़ के दौरान एप्रोच मार्ग का कटान हो जाता है। इससे आवागमन बाधित होता है और क्षेत्रीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

#जनता में रोष, सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग

#डॉ. रतन पाल सिंह ने बताया कि इस पुल के पहुंच मार्ग की सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण जनता में आक्रोश है और प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

#क्या कहा एमएलसी ने?

उन्होंने सदन में मांग करते हुए कहा कि शासन स्तर पर लंबित इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान की जाए और आवश्यक धनराशि अवमुक्त कराकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

#निष्कर्ष
डा  रतनपाल सिंह ने कहां की पचलडी पुल के एप्रोच मार्ग की स्थिति को लेकर उठे इस सवाल से अब सरकार पर दबाव बढ़ेगा।

#यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो क्षेत्रीय जनता के लिए आवागमन की समस्या और गंभीर हो सकती है।

  #देखना यह होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या निर्णय लेती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...