मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया कन्होली के श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा एल केजी से कक्षा सातवीं तक के छात्र छात्राओ ने भाग लिया
खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह ने वि ज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि हमे हमेशा समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए ।इससे हमे आगे बढ़ने में मदद मिलती है
नायब तहसीलदार अनिल तिवारी ने बच्चों की प्रदर्शनी देख के उन्हें प्रोत्साहित किया
कक्षा एलकेजी के बच्चों ने ट्राफिक लाइट, फेस्टिवल ऑफ इंडिया, नेशनल सिम्बल ऑफ इंडिया, सेन्स ऑर्गन तथा यूकेजी के बच्चों ने सेव एनवायरनमेंट, कम्यूनिटी हेल्पर कक्षा एक के छात्रों ने सोर्स ऑफ वाटर, पार्ट्स ऑफ प्लांट, कक्षा दो के बच्चों ने ट्रांसपोर्ट, लाइफ साइकिल ऑफ हेन, कक्षा तीन के छात्रों ने वाटर साइकिल,सोलर सिस्टम, कक्षा चार के बच्चों ने डे एंड नाइट् यूरीनरी सिस्टम, कक्षा पांच के बच्चों ने एग्रीकल्चर माडल, फूड चैन ,कक्षा छ:के बच्चों ने मोशन, पर्यावरणीय परिवर्तन, कक्षा सातवीं के बच्चों ने प्रकाश का परावर्तन, वालकोनी इरप्शन जैसे माडलों की प्रदर्शनी में प्रस्तुति की
विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. मधु सिंह और विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें