लेव्रा डोर नामक डाग करता था घर की रखवाली
मनोज रूंगटा
घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के खजुआ चौराहा स्थित जी आर टावर के ग्लोबल डेंटल क्लीनिक के मालिक डॉक्टर मयंक का लैव्राडोर डाग को गुरुवार की रात्रि अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गए जिसका वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद है
यह घटना पहली बार देखने को मिला कि आज के दौर में मालिकों द्वारा अच्छे नस्ल के डाग पाले जाते हैं कि घर की रखवाली करेगा लेकिन आज यह साबित हो गया कि घर के रखवाले डाग भी किसी काम के नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें