बुधवार, 9 अप्रैल 2025

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान दो वाहनों को किया सीज ,32 हजार के काटे ई चालान

हेलमेट नहीं है साहव पापा प्रधान है पर ,लगाया 6 हजार  का जुर्माना

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतू  चलाया जा रहे विशेष अभियान में रुद्रपुर पुलिस ने नगर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चला कर 25 गाड़ियों से ₹32 हजार  का ई चालान काटने के साथ दो वाहनों को सीज कर दिया

थाना प्रभारी रतन पांडे ने एस आई शिवम तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, आशीष राय, झिन्ने लाल पासवान के साथ रुद्रपुर के खजुहा चौराहा, बस स्टेशन, आदर्श चौराहा, सेमरौना, बाईपास पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना हेलमेट, बिना कागजात, तीन सवारी आदि पाए जाने पर 25 गाड़ियों से ₹32 हजार का ई चालान काटा, बिना कागजात के चलाये जा रहे दो वाहनो को सीज कर दिया थाना प्रभारी में बताया कि लेकिन चेकिग अभियान जारी रहेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...