मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

एस पी के निर्देश पर स्व.विशाल सिंह हत्याकांड में नामजद तीन अभियुक्तो पर लगा गैंगस्टर

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के एकौना थाने के होली बलिया निवासी स्व विशाल सिंह हत्या कांड में नामजद अभियुक्तों पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है वर्तमान में तीनों अभियुक्त जिला कारागार देवरिया में निरूद्ध हैं    फाइल फोटो स्व. विशाल सिंह

मालूम हो की 16 नवंबर की रात होली बलिया निवासी विशाल सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र विनीत सिंह की हत्या हो गई थी जो घटना हाई प्रोफाइल होने के नाते मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में चला गया था जहां मृतक के पिता विनीत सिंह के तहरीर पर इन सभी अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत था

तीनो अभियुक्तो के विरुद्ध एकौना थाने में है मुकदमा पंजीकृत


एकौना थाना की संस्कृति पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मो. रजा उर्फ राजा खान पुत्र इदरीश निवासी घोसी पुरवा जंगल मातादिन थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर , फैन रैनी पुत्र फजल निवासी जेल बाईपास जंगल मातादिन थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर राहुल अली5 उर्फ रहीमुल पुत्र वाहिद अली निवासी रानीपुर भिटहा थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः 

1.गैंग लीडर मो रजा उर्फ राजा खान पर मु.अ.सं. 199/2024 धारा  191(2), 103(1), 253(क) बी.एन.एस. व 4/25 आर्म्स ऐक्ट ,मु.अ.सं0 200/2024  धारा  309(4), 317(2), 132, 109(2) बी.एन.एस. व 7/27 आयुध अधिनियम थाना एकौना जनपद देवरिया

2.सदस्य फैज रैनी पर मु.अ.सं.199/2024 धारा  191(2), 103(1), 253(क) बी.एन.एस. व 4/25 आर्म्स ऐक्ट थाना एकौना जनपद देवरिया।  

3.सदस्य राहुल अली उर्फ रहीमुल पर मु.अ.सं. 199/2024 धारा  191(2), 103(1), 253(क) बी.एन.एस. व 4/25 आर्म्स ऐक्ट ,मु.अ.सं. 204/2024 धारा 109(1), 132 बी.एन.एस. व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना एकौना मेमुकदमा पंजीकृत है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...