शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

रामजी सहाय पीजी कॉलेज में ग्रा.प.ए.के वैनर तले एक देश एक चुनाव पर विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन

रुद्रपुर देवरिया "एक देश एक चुनाव" विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन नगर के रामजी सहाय पीजी कालेज के सुमित्रा सहाय सभागार में ग्रापए के वैनर तले शुक्रवार को  किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के ग्रामीण राज्य मंत्री सांसद कमलेश पासवान ने संगोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती स्व सहाय के चित्र पर पुष्प आर्पित कर दीप प्रज्वलित के साथ किया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत संगोष्ठी के आयोजकों ने वैज लगाकर माल्यार्पण के साथ किया 

एक देश एक चुनाव से विकास को मिलेगी गति- कमलेश पासवान

 संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कमलेश पासवान ने कहा कि अगर एक देश एक चुनाव की परिकल्पना पूरी होती है, तो देश के विकास को गति मिलेगी। लाखों करोड़ों रुपये, जो चुनाव में खर्च होते हैं, उसकी बचत होगी और उस पैसे को जन कल्याण कारी योजनाओं पर खर्च किया जायेगा, जिसका लाभ सभी को मिलेगा। उन्होने कहा यह कार्यक्रम 14 अप्रैल के बाद होना है आज का यह कार्यक्रम एक देश एक चुनाव पर चर्चा कराकर  एसोसिएशन ने सबके विचारों को जानने का प्रयास किया है।

वार वार चुनाव से देश पर वढ़ता है आर्थिक वाेझ जयप्रकाश निषाद

पूर्व राज्य मंत्री/ स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि एक चुनाव को सम्पन्न कराने में छः महीने लग जाता है।अगर देश में लोक सभा विधान सभा तथा अन्य पंचायत चुनाव एक साथ हो तो कम से कम पाँच साल तक जो भी सरकारें होगी स्वस्थ मन से काम करेगी। संगोष्ठी को प्राचार्य बृजेश कुमार पांण्डे,पूर्व जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, सुरेंद्र देव मिश्रा बार संघ अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, डॉ. विजय कान्दु, पूर्व चेयरमैन छठठे लाल निगम, डॉ. शरद कुमार वर्मा आदि ने संवोधित किया। इस अवसर पत्रकार नन्द‌किशोर गांधी, मणिंद्र नारायण सिंह मुकेश रुंगटा, डा केएन मल्ल, शिवानन्द विश्वकर्मा, शशांक शुक्ला, रामप्रवेश भारती, नीरज सिंह, रमेश गुप्त, रामेश्वर विश्वकर्मा, वृजेश वर्मा, महेश वर्मा, सोनू गुप्ता, तेजप्रताप गुप्ता, भाजपा नेता मोहन उपाध्याय, ई. सुशील चन्द्र गुप्त, प्रोफेसर संतोष कुमार यादव, प्रवंधक सूर्य प्रकाश जायसवाल, उपेन्द्र मास्टर, रमेश गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्त जितेन्द्र गुप्ता, सुनील गुप्ता आदि थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...