गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

कंबाइन मशीन की चिंगारी से लगी आग मे मशीन सीज, मुकदमा दर्ज

 बिना अग्निशामक यंत्र, पर्याप्त पानी एवं बालू भरी बाल्टी के कंबाइन मशीन से हो रही थी गेहूं की कटाई

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ी मे बिना अग्नि शमन संसाधन के कंबाइन मशीन द्वारा काट रहे गेहूं के फसल में कंबाइंड से लगी आग में  कंबाइन ड्राइवर की लापरवाही मानते हुए एसडीएम के जांच के उपरांत एकौना थाने में मुकदमा पंजीकृत करा कंबाइन को सीज कर दिया 

आग से 25 काश्तकारों की लगभग 6.000हे0 की गेहूँ की खड़ी फसल जल कर हुयी राख

उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि गुरूवार को ग्राम भेड़ी में एक कम्बाईन मशीन जिसका चेचिस नं० PAIN 913A19019 के द्वारा गेहूँ की कटाई की जा रही थी प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उसमें चिंगारी उत्पन्न होने से अचानक गेहूँ की खड़ी फसल में आग पकड़ ली। कंबाइन मशीन पर आग बुझाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नही था।

उन्होने वताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि कंबाइन मशीन का प्रयोग करने से पहले पर्याप्त पानी की व्यवस्था, अग्निशामक यंत्र, बालू आदि रखकर खेतों में कंबाइंड मशीन चलाई जाए, जिससे आग को शुरुआती स्तर पर नियंत्रित किया जा सके

 वताते चले कि आग इतनी विकराल थी कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पुलिस व राजस्व कर्मी तथा ग्रामीणों के सहयोग से आज पर काबू पाया गया मौके पर एसडीएम हरिशंकर लाल नायव तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी  राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे,  राजस्व टीम में उपस्थित लेखपालों द्वारा घटना में नुकसान का जायजा लिया गया, जिसमें 25 काश्तकारों की लगभग 6.000हे0 की गेहूँ की खड़ी फसल जल कर नष्ट हो गयी। चालक को कंबाइन मशीन के साथ हिरासत में लेते उस पर मुकदमा पंजीकृत कर कंबाइन मशीन को सीज कर दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...