रविवार, 13 अप्रैल 2025

दो दिन पूर्व मिली मंद बुद्धि लड़की को पुलिस ने मिलाया परिजनो से

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर पर शुक्रवार को मिली मंदबुद्धि की लड़की को सी-प्लान एप सोसल मीडिया व अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों के जरिये रविवार को परिजनों से मिलाया पारिजनो ने पुलिस को साधुवाद दिया

बताते चले की दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के पास शुक्रवार को एक मंदबुद्धि लड़की मिली जिसे पुलिस अपने निगरानी में लेकर सुरक्षार्थ महिला आरक्षी के साथ भेजकर वन स्टाप भेज दिया तथा गुमशुदा लड़की की पहचान हेतु सी-प्लान एप सोसल मीडिया व अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों के जरिये प्रचार प्रसार कराया जा रहा था 

 आज रविवार को गुमशुदा लड़की की पहचान अंकिता गौड़ पुत्री साहेब गौड़ सा पाण्डेयपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर के रूप में हुई  तो पुलिस ने गुमशुदा के परिजनों को अवगत कराते हुये वन स्टाप सेंटर में अभिरक्षित अंकिता गौड़ को उनके परिजन माता मंजू गौड़ पत्नी साहेब गौड़ को सुपुर्द किया 

 अंकिता गौड़ के परिजन ने खुशी जाहिर करते हुये  पुलिस को साधुवाद दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...