मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वार्ड सभासद पुनीता देवी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, बेटियाँ भी हर क्षेत्र में आगे हैं, शिक्षा उनका सबसे बड़ा हथियार है। उन्हें प्रोत्साहित करना हम सबका दायित्व है।
कार्यक्रम में कक्षा 8 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विद्यार्थी प्रीतिमा मिश्रा प्रथम, सिद्धि त्रिपाठी द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली नैना वर्मा को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी दयाशंकर पाण्डेय, पूर्व प्रभारी शिवकुमारी मौर्या, प्रीति श्रीवास्तव, धर्मेंद्र प्रताप नारायण सिंह तथा अभिभावकों में दिलीप पाण्डेय, नेपाल प्रसाद, रविंद्र रावत और मन्नू शर्मा आदि मौजूद रहे।
समारोह में सभी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार भाटिया ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें