मनोज रूगटां
रुद्रपुर देवरिया भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम द्वारा चैत नवरात्र के अष्टमी पर रुद्रपुर नगर के स्थित हरीलाल में फलाहार कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान जागरण माता की चौकी कार्यक्रम भी किया गया
जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक के विभाग प्रचारक ऋषि जी व छठठे लाल निगम ने मां दुर्गा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित के साथ प्रारंभ किया
फलाहार कार्यक्रम रुद्रपुर की परंपरा बनेगी छठठे लाल निगम
छठठे लाल निगम ने कहा कि नवरात्र पर फलहार का आयोजन रुद्रपुर क्षेत्र का पहला इतिहास होगा और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम गांव से लेकर शहर तक आयोजन किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में एक दूसरे को भक्ति भाव जागृत करने के लिए ऐसा आयोजन एक माध्यम होगा
उन्होंने कहा कि रोजा इफ्तार सभी लोग करते हैं जिसमें सभी नेता भाग भी लेते हैं लेकिन फलहार का आयोजन देवरिया जनपद में एक इतिहास होगा जिला प्रचारक आकाश जी विभाग संपर्क प्रमुख दीपेंद्र जी नगर प्रचारक सौरभ जीने नवरात्र पर फलाहार कार्यक्रम को सनातन धर्म का बढ़ावा बताया
कार्यक्रम में देवरिया जनपद से पधारे व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रेम अग्रवाल अखिलेश जायसवाल जीतन बरनवाल अटल वर्मा माधो पोद्वार राजेश जायसवाल संजय सिंह उर्फ गुड्डू अभय नाथ त्रिपाठी संगम धर द्विवेदी मोहन उपाध्याय मनीष गुप्ता जनार्दन राव नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ऋषि सिंह वैभव सिंह राम संतोष शुक्ला कमलेश सिंह गिरीश नारायण सिंह रमेश सिंह कामेश्वर सिंह कौशल किशोर सिंह तथा रुद्रपुर व्यापार मंडल वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें