रविवार, 6 अप्रैल 2025

डी एम ने एक्स्ट्रा रीपर (भूसा मशीन) से संबंधित दिए गए आदेशों को किया निरस्त

 पूर्व की भाँति अग्निशमन यंत्र रखने के साथ एक्स्ट्रा रीपर चलने का दिया आदेश 

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया किसानो की फसल को सुरक्षित रखने हेतु जिलाधिकारी द्वारा एक्स्ट्रा रीपर भूसा की मशीन के संबंध में दिए गए सभी आदेशों को निरस्त करते हुए पूर्व की भांति चलने का आदेश दिया है

बताते चले की देवरिया जिलाधिकारी द्धिव्या मित्तल ने प्रतिवर्ष किसानो की खड़ी फसल के कटाई के दौरान भूसा बनाने वाली मशीन से लग रही आग से किसान के नुकसान को देखते हुए 30 अप्रैल तक भूसा बनाने वाली एक्स्ट्रा रीपर मशीन पर बैन लगा दिया था जहां दो दिन पूर्व पुर्व कुछ शर्त के साथ आंशिक   छुठ दी थी लेकिन शनिवार की रात्रि कंबाइंड व भुसा मशीन बनाने वाली मशीन को अग्निशमन यंत्र रखने के साथ पूर्व की भाति चलने का आदेश दिया है इस आदेश से किसानो पशु पालकों में खुशी की लहर है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...