रुद्रपुर देवरिया अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के दो अभियुक्तो पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है
पुलिस के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी दीपक यादव पुत्र छठ्ठू यादव निवासी मिश्रौलिया थाना रुद्रपुर के विरुद्ध अन्तर्गत धारा ¾ उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है इनके विरूद्ध रूद्रपुर कोतवाली मे मु.अ.सं.48/2024 धारा 323,504,506.मुअ.सं. 384/2022 धारा 323 504,506,147,395 मु.अ.स- 37/2022 धारा 325,504,506,147,395 थाना सुरौली,तथा मु0अ0सं0- 288/2025 धारा 191(2),115(2),352,351(2) बीएनएस थाना कोतवाली मे पंजीकृत है
दूसरा रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवपुर टोला गनेशपुर निवासी प्रदीप यादव पुत्र बाबूराम यादव पर जिनके विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में.मु0अ0सं0- 393/2024 धारा 191 (2),115(2),352,351(2) 2.मु0अ0सं0- 214/2023 धारा 323,427,452,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें