इसके पूर्व कुंभ मेला का स्केटिंग से किया था यात्रा
मनोज रूंगटा
यात्रा के दौरान युवा अभिषेक निषाद मे स्केटिंग को लेकर जज्बा दिखा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम छपरा बुर्जुग निवासी किशोर अभिषेक निषाद पुत्र स्वर्गीय जय राम निषाद उम्र 16 वर्ष वृंदावन जाने हेतू अनूठा सफर चुना है जिसकी शुरुआत आज रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से स्केटिंग के सहारे यात्रा प्रारंभ किया है जो 800 किलोमीटर की दूरी तय कर वृंदावन पहुंचेगा यात्रा के दौरान युवा अभिषेक निषाद मे स्केटिंग को लेकर जज्बा दिखा
अभिषेक निषाद यूट्यूबर है पब्लिक के प्यार के लिए स्केटिंग के दौरान बनाता है वीडियो
उसने बताया कि मैं यात्रा के दौरान वीडियो बनाता हूं ताकि यात्रा को लोग देख सके उसने कहा कि स्केटिंग यूट्यूब को देखकर सीखा जिसकी तैयारी गांव में ही की जहां प्रथम बार अपने पांच साथियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए स्केटिंग से ही गया था रास्ते में लोगों का भरपूर प्यार व सम्मान मिला जहां रास्ते में लोग खाने पीने की व्यवस्था करते रहे हम लोग मंदिर या पेट्रोल पंप पर रात बिता लेते हैं और सूरज की रोशनी के साथ ही अपनी यात्रा का पड़ाव शुरू कर देते हैं अभिषेक ने बताया कि इस बार वृंदावन की यात्रा को लेकर ठानी है जिसकी शुरुआत आज दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से की है यह यात्रा लगभग 800 किलोमीटर की है जो लगभग दो सप्ताह में पूरा करूंगा
अभिषेक ने बताया कि मेरे पिताजी नहीं है मेरे चार बहने हैं दो की शादी हो चुकी है दो मुझे छोटी है मैं यूट्यूबर हूं स्केटिंग के दौरान वीडियो भी बनाता हूं जहां पब्लिक से मुझे प्यार और सम्मान मिलता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें