रविवार, 25 मई 2025

सेना के सम्मान में निषाद पार्टी ने निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा, गुंजा भारत माता की जय के नारे

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेऩा के सम्मान में निषाद पार्टी द्वारा रुद्रपुर नगर मे शौर्य तिरंगा यात्रा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय सिंह की नेतृत्व मे निकाला गया जो रुद्रपुर नगर होते हुए वर्दगोनिया स्थिति से एस आर एस स्कूल के प्रागण मे समापन हुआ

तिरंगा यात्रा रविवार को सतासी इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रारंभ हुआ जो खजुआ चौराहा इमामबाड़ा तहसील बाईपास होते हुए रामलक्षन  के रास्ते बर्दगोनिया पहुंचा इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से पूरा वातावरण गूंज हुआ लोगों ने भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में जोरदार नारे लगाएं

ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने लिखी शौर्य की गाथा .अजय सिंह

निषाद् पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सेना के जवानों ने अदम्य साहस के साथ पराक्रम दिखाया है वह काबिले तारीफ है पाकिस्तान कें द्घारा हमारी माता बहनों के सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों को करारा जवाब दे दिया जहां हमारी सेना सम्मान के काबिल है

निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश निषाद में सेना के जवानों की तारीफ करते हुए उनके सम्मान में भारत माता की जय का नारा लगाया

शौर्य तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में जय सिंह निषाद ,महेश निषाद, मुन्नीलाल ,रामकिशन ,प्रभु निषाद ,महात्मा, गागू निषाद ,राम सिंह निषाद, गीता देवी,, कुसुम देवी ,,दशरथ निषाद, मलिक निषाद, हरपाल निषाद ,सुदामा निषाद सहित सैकडो निषाद पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...