शनिवार, 21 जून 2025

समाधान दिवस में छाए रहे राजस्व के मामले कुल 53 प्रार्थना पत्र में मात्र चार का हुआ निस्तारण

समाधान दिवस में राजस्व के 24 पुलिस के 13 विकास 7 अन्य 9 के पड़े प्रार्थना पत्र जिसमें राजस्व के चार का निस्तारण हुआ

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ए डी एम प्रशासन जैनेंद्र सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया जहां कुल 53 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के मात्र चार का निस्तारण हुआ 

एक फरियादी ने कहा 25 जून तक न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित करूंगा आत्मदाह

आयोजित समाधान दिवस में गोला वार्ड निवासी राजेश गुप्ता ने बैनामा की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा, मनोज पुत्र वेचन भलुवनी ने कहा कि भूमधरी की जमीन पर मेड न न होने से बगल के कास्तकार द्वारा जबरदस्ती जमीन कब्जा करना ग्राम इमलिया के निवासी धर्मेंद्र कुमार ने प्रार्थना पत्र में कहां की मेरा गांव चकबंदी गांव है जिसका सर्वे पूर्ण हो चुका मेरे मूल चक की जमीन किसी अन्य को कब्जा कर दिया गया कुल रकबा 0.169 है जिस पर कब्जा नहीं दिया गया अगर 25 जून तक न्याय नहीं मिला तो  परिवार सहित आत्मदाह करूंगा 

समाधान दिवस में राजस्व के 24 पुलिस के 13 विकास 7 अन्य 9 के पड़े प्रार्थना पत्र जिसमें राजस्व के चार का निस्तारण हुआ 

समाधान दिवस में एस डी एम हरिशंकर लाल तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा सीओ हरिराम यादव नायव तहसीलदार अनिल तिवारी अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव एसडीओ चंदन जायसवाल तथा अन्य विभाग के अधिकारी सहित सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...