मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया तहसील वार एसोशियन संघ रुद्रपुर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2024 के संबंध में जारी अधिसूचना को लेकर तहसील परिसर स्थित उप निबंधक कार्यालय का घेराव किया तथा कार्यालय में ताला बंद कर एस डी एम रुद्रपुर को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम दिया
अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन प्रदेश सरकार से अध्यादेश को तत्काल वापस लेने की मांग की
शुक्रवार को वार संघ के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपनिबंधन कार्यालय का घेराव कर कार्यालय में ताला बंद कर दिया अधिवक्ताओं ने एक पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम हरिशंकर लाल को दिया जिसमें कहा कि अधिवक्ता दस्तावेज लेखन का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता है लेकिन नए आदेश से उसके सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो जाएगी ऑनलाइन रजिस्ट्रीकरण व ई पेमेंट व्यवस्था से स्टांप वेंडरो व इ स्टांपिंग व्यवस्था से जुड़े व्यक्तियों का रोजगार भी समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया है
उन्होंने प्रदेश सरकार से अध्यादेश को तत्काल वापस लेने की मांग की और कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी लाभकारी योजनाओं का लाभ भी अधिवक्ताओं को नहीं मिल पाता है
ज्ञापन देने वालों में महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह शशि भूषण सौरभ गुप्ता बलवंत कुमार विश्व विजय मल वशिष्ठ नारायण रमेश चंद्रमणि त्रिपाठी राजशरण सिंह परशुराम मिश्रा आनंद कुमार सिंह आनंद प्रकाश मिश्र राजेश्वरी प्रसाद राजेश मणि अनिल यादव गोपी यादव कृष्णमूर्ति त्रिपाठी सत्य प्रकाश गुप्ता आदि अधिवक्ता थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें