मंगलवार, 8 जुलाई 2025

पुलिस ने कबाड़ की दुकानों का किया निरीक्षण कहा वाहन काटने के पहले कागजात का परीक्षण करा ले

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव पुलिस टीम के साथ ऑपरेशन वॉच एंड वार्ड सतर्क दृष्टि के अंतर्गत रुद्रपुर नगर में कवाड़ियो की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया 

मंगलवार को क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव पुलिस टीम के साथ नगर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड ,पूर्वी बाई  पश्चिमी बाईपास तथा तहसील रोड स्थित कबाड़ की दुकान का निरीक्षण किया जिसमें चोरी का संदिग्ध सामान वाहन चोरी के संदिग्धता चोरी के बिजली तार रेलवे के समान आदि अन्य संदिग्ध वस्तुओं की जांच की

 क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी के वाहनो के पूर्जे  की खरीद बिक्री अवैध कबाड़ का संचालन तथा असमाजिक तत्वो द्वारा छुपा कर रखे गए वाहनों की पहचान कर विधि कार्रवाई करना है उन्होंने सभी कवाड़ दुकानदार के संचालकों को निर्देशित किया कि कोई भी वाहन कबाड़ में काटने से पहले कागजात को सुरक्षित कर उनके सत्यता जान ले अन्यथा सालिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...