परियोजना अधिकारी डुडा रोहित सिंह अधिशासी अधिकारियों से मांगी आपत्ती ताकि समय से हो सके निस्तारण
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत देवरिया जनपद की नगर निकाय में आवास के लिए लाभार्थियों द्वारा डाले गए प्रार्थना पत्र में 76 प्रार्थना पत्र अपात्र पाए गए जिसको लेकर डूडा परियोजना अधिकारी रोहित सिंह ने सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के आधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपात्र पाए गए लाभार्थियों की आपत्ति प्राप्त कर प्रस्तुत करें ताकि समय से निस्तारण किया जा सके
डुडा के परियोजना अधिकारी के अनुसार स्वीकृत आवासो के सापेक्ष नगर पालिका देवरिया में 5. गौरा बरहज में 19. मदनपुर में 19. हेतिमपुर में 14 बैतालपुर में 11.भलुअनी मे 5. तरकुलवा में1 पथादेवा नगर पंचायत में 2 सहित कुल 76 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें