शनिवार, 30 दिसंबर 2023

नगर पंचायत का रैन बसेरा अंधेरे में एक भी व्यक्ति रात्री निवास में नहीं

नगर से दो किलोमीटर दूर बना है न .पं.का रैन बसेरा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरा बनाया गया है जिसमें रजाई गद्दा से लेकर सभी सुविधाएं होनी है जिसमें नगर पंचायत ने रुद्रपुर से दो किलो मीटर दूर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के बगल में अपने अतिथि गृह तीन में रैन बसेरा बनाया है जहां शनिवार की शायम  6:30 बजे पहुंचने पर एकदम अंधेरा मिला जहां 17 तखत (चौकी )लगे थे जिस पर गड्ढा विछा था जिसमें ओढने के लिए चार पर रजाई वह 13 पर कंबल था जहां मौके पर मिले रेन बसेरा के प्रभारी आनंद नारायण सिंह ने बताया कि कल शुक्रवार को 10 व्यक्ति रुके थे आज अभी तक एक भी नहीं आए हैं 

बताते चले कि रैन बसेरा में रुके व्यक्ति को शौचालय के लिए सार्वजनिक शौचालय में जाना पड़ेगा 

मालूम हो कि इसके पूर्व नगर पंचायत द्वारा दुगधेश्वर नाथ मंदिर के पीछे बने बहुउद्देशीय हाल में रैन बसेरा बनाया गया था जिसमें एक ही कैंपस में शौचालय के साथ नहाने की भी व्यवस्था थी

ई ओ नितेश गौरव ने बताया कि लाइट की व्यवस्था की गई है परंतु वहां दो दिन से तार बदलने के कारण लाइट नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...