आपदा से घबराएं नहीं संयम से ले काम.विकास गौतम
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे आपदा प्रबंधन के तहत जागरुकता अभियान फेज दो के रुद्रपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय दो मे आपदा प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाया गया
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवरिया के ट्रेनर प्रिया शुक्ला ने बताया की शीतलहर से बचने के लिए शरीर पर उपयुक्त ऊनी कपड़े पहने, बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को गर्म कपड़े से ढके, भगदड़ रोकथाम के लिए आयोजन स्थल पर आप वहाँ के मांनचित्रों को समझ ले, अपने साथ जितना आवश्यक हो उतनी समाग्री रखे
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार ने बताया की कोई भी आपदा आये तो घवडाये नही बाढ़ से बचाव हेतु जब पानी बढ़ जाये तो उपर वाले सतह पर जाये। उबला हुआ या क्लोरीन युक्त पानी का प्रयोग करे। बिजली के तार एवं ट्रांसफॉर्मर से दूर रहे। विषैले जीव जैसे साप आदि से बचे। साप के काटने पर पीड़ित ब्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाये।
साथ ही आकाशीय बिजली से बचाव हेतु पक्के मकान मे शरण ले, यात्रा के दौरान वाहन मे ही रहे, खिड़की, दरवाजे से दूर रहे, तलाब और जलाशयों से दूर रहे, समूह के बजाय अलग- अलग खड़े हो, घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाये
उन्होने दिव्यांग ,वृद्धि बच्चों एवं गर्भवती माहिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देंने के लिए कहा सड़क दुर्घटना रोकथाम एवं प्रबंधन मे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने, यातायात के नियमो का पालन करे
इस दौरान एएनएम राजकुमारी, अध्यापक मनोज भाटिया, नौसाद अली,शिव कुमारी मौर्य, प्रीति श्रीवास्थव मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें