बार संघ के सभा मणि मिश्र अध्यक्ष व आनंद शंकर मणि महामंत्री हुए निर्वाचित
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया तहसील वार एसोसियन रुद्रपुर का चुनाव शनिवार को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष व संरक्षक के देखरेख में हुआ जहां सभा मणि मिश्र एक मतों से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित हुए
शनिवार को रुद्रपुर तहसील सभागार में एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मणि संरक्षक परशुराम मिश्र राजशरण सिंह नागेंद्र राव बृजनंदन सिंह के देखरेख में चुनाव हुआ जहां अध्यक्ष पद के लिए सभा मणि मिश्र व राजकुमार राजेश कुमार त्रिपाठी खड़े थे जिसमें 28 मत सभा मणि व राजेश कुमार को 27 मत मिले जिसमें एक मत से सभा मणि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए महामंत्री के लिए आनंद मणि त्रिपाठी को 34 मत रणवीर सिंह को 21 मत मिले जहां 13 मार्च से आनंद शंकर मनी महामंत्री चुने गए
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश्वर मणि कनिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह कोषाध्यक्ष अशफाक अहमद निर्विरोध चुने गए
चुने गए पदाधिकारी को अधिवक्ता बृज बिहारी पांडे राजेश्वर कुमार मिश्र रमेश मणि शशि भूषण निगम कौशल पति पाठक शशि भूषण मिश्र गोपीनाथ यादव परमहंस यादव पंकज शुक्ला अनिल यादव आनंद सिंह सत्य प्रकाश सिंह बीके सिंह कृष्णमूर्ति त्रिपाठी आदि ने बधाई दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें