शनिवार, 16 दिसंबर 2023

मठ के जमीन पर हुए अवैध कब्जा को प्रशासन ने हटवाया

मनोज रूंगटा



रुद्रपुर देवरिया जिला जज के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से बरडीहा दल  स्थित मठ की जमीन पर अवैध रूप से झोपड़ी डालकर कब्जा कर रहे एक दर्जन लोगों को हटवाया 

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के बरडीहा दल स्थित मठ के कंसोडियम जिला जज होते हैं जहां मठ के जमीन पर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है लेकिन इस जमीन पर  लगभग एक दर्जन से अधिक लोग झोपड़ी डालकर कब्जा किए थे जहां जिला जज के निर्देश पर नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल ने राजस्व कर्मी व पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध कब्जेदारियों को हटाते हुए उन्हें आवटित पट्टा की जमीन पर विस्थापित कराया

नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल  ने बताया कि मठ की जमीन जिन लोगो ने अवैध कब्जा  किया था उन्हे वहा से हटाते हुये  पट्टा की भूमि आवंटित कर विस्थापित करा दिया गया है



कब्जाधारियों ने प्रधान पर पट्टा देने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप

 कब्जाधारियों ने कहां की हमने ग्राम प्रधान को  पट्टा के  लिए  पैसा दिया है प्रधान इस आरोप को वेबुनियाद बताया

सूत्रों की माने तो मठ की जमीन से 28 लोग  को हटाया गया जिसमे मात्र 14 लोगों को पट्टा की जमीन आवंटित कराया गया 14 लोग बिना छत के जीने पर मजबूर हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...