मनोज रूगंटा
तीसरे चरण का अभियान 30 दिसम्बर तक राकेश वर्मा
रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार व ऊर्जा विभाग द्वारा सभी श्रेणी के वर्गों को एक मुफ्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओ को सरचार्ज के दिये छुट में 8 नवंबर से लागू योजना मे विद्युत वितरण मंडल गौरी बाजार ने अपने पांचो उपकेंद्र पर लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर लगभग 20 करोड रुपए जमा कराया है जहा आज द्वितीय चरण के आखरी दिन की सभी उपकेद्रों पर जमाकर्ताओ की भीड़ उमड़ी रही
इसकी जानकारी विद्युत वितरण ।मंडल गौरी बाजार के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार वर्मा ने देते हुए बताया कि गौरी बाजार डिवीजन के अर्न्तगत पाचो के उपकेन्द्रौ पर लगभग दस हजार उपभोक्ताओ ने पंजीकरण कराया है जहां विभाग द्वारा अब तक द्वितीय चरण के आखिरी दिन कुल लगभग 20 करोड रुपए जमा कराया गया है
एक्सियन राकेश वर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा देने हेतु विद्युत उपकेंद्र पर जमा काउंटरों की संख्या बढ़ाने के साथ सभी उपकेदो के अंतर्गत चौराहों पर विभाग के उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता द्वारा कैंप लगाकर पैसा जमा के साथ लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उपभोक्ता पहले आने पहले पावे की तर्ज पर सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ अवश्य लें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें