घटना से कोई हताहत नहीं मौके पर पहुंची पुलिस. बुलाया फॉरेंसिक टीम को
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़री मल्ल गांव में एक मकान में देर रात अचानक ब्लास्ट होने से मकान की दीवार ध्वस्त हो गई।जिससे लोगो मे हडकम्प मच गया ब्लास्ट की वजह स्पष्ट नहीं हो पायीइस घटना में कमरे में सो रहे दो बच्चों समेत तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जा रहा है।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़री मल्ल गांव के रहने वाले जैनुल अंसारी सोनू घाट चौराहे पर कपड़े की दुकान चलाते हैं। उनके मकान की पहली मंजिल पर उनके बेटा और बहू रहते हैं । गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे
उनकी बहू बाथरूम गई थी और बेटा अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रहा था । उसी दौरान स्टोर रूम में तेज धमाका हो गया। विस्फोट से पूरी मकान हिल गई। स्टोर रूम की छत और सीढ़ी के फाटक उड़ गए यही नहीं मकान का छज्जा भी भरभरा कर गिर गया। तेज आवाज के साथ हुए इस विस्फोट से पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोग भागकर जैनुल अंसारी के घर पर पहुंचे । विस्फोट से घर में सो रहे मेहताब और उसके बच्चे रेहान और आयरा को हल्की चोटे आई। बम विस्फोटक से फाटक उड़ कर बगल के घर में जाकर गिर गया था । घटना को लेकर कोई सिलेंडर फटने तो कोई बम विस्फोट होने की बात कह रहा था।
बरियारपुर थाना अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है तथा मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें