बरहज एवं सदर तहसील में की गई खाद्य पदार्थों की जांच
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया फूड सेफ्टी एंड व्हील(FSW) के आगमन की द्वितीय एवं तृतीय दिवस में बरहज तहसील एवं सदर तहसील में खाद्य पदार्थों की जांच अभियान मे खाद्य पदार्थों की जाच करते दुकानदारो एवं आम जन मानस को जागरूक किया गया।
मंगलवार को बरहज तहसील के भागलपुर चौराहा एवं हनुमान चौराहे पर कुल 36 खाद्य पदार्थों की जांच की गई जिसमें 31 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप पाए गए एवं 5 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नहीं पाए गए जहा कुल 64 व्यक्तियों को जागरूक किया गया
वुधवार को सदर तहसील के पथरदेवा बाजार में 36 खाद्य पदार्थों की जांच की गई जिसमें 29 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप पाए गए एवं 07 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नहीं पाए गए तथा कुल 104 व्यक्तियों को जागरूक किया गया।
अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम यादव तथा तकनीकी सहायक प्रीति चौबे शामिल थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें