मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर के दूग्धेश्वर नाथ इण्टर कालेज मे श्री रामचरितमानस सम्मेलन के 65 वार्षिक मानस सम्मेलन के अंतिम दिन ब्यास पीठ से पधारे कथा बाचक पं मनोज मिश्र एवं पं गोविंद जी शास्त्री द्वारा रोचक प्रसंग सुनाया गया।
पं मनोज मिश्र ने श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डालते केवट का मनोहारी प्रसंग सुना कर श्रोताओं को आनंदित कर दिया
पं मनोज मिश्र ने कहा कि केवट ने भगवान का चरण पखारने हेतु कठौता में जल भरा, अपने भी ग्रहण किया और पूरे खानदान को ग्रहण करा कर तार दिया।
पं गोविंद जी शास्त्री ने पुष्प बाटिका में भगवान राम और माता सीता के मिलन की कथा सुनाई।
उन्होंने कहा कि माता सीता को गौरी देवी का आशीर्वाद मिला तो भगवान राम को महर्षि विश्वामित्र ने "सुफल मनोरथ होहि तुम्हारे।राम लखन सुनि भये सुखारे।। आशीर्वाद दिया। उनके संगीतमय रोचक प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे।
समिति ने गरीवो में किया कम्बल वितरण
श्री रामचरितमानस समिति द्वारा निर्धन एवं असहाय लोगों को ठंड से बचाव करने हेतु कम्बल का बितरण किया गया।श्री कौशल किशोर सिंह, रुद्रनाथ मिश्र, शिवहरि त्रिपाठी, शशांक शेखर गुप्ता, विनोद गुप्ता, सम्पूर्णानंद पाण्डेय, कृपाशंकर मिश्र,पं भूषण तिवारी, घनश्याम पाण्डेय, सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें