बुधवार, 20 दिसंबर 2023

सी एच सी रूद्रपुर मे लगाये गये मानसिक विशाल मेगा कैंपमे 26 मरीजो की जाचं

 युवा तनाव से हो रहे हैं मानसिक रोग का शिकार जय प्रकाश निषाद

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया मानसिक विशाल मेगा कैंप का आयोजन सी एच सी रूद्रपुर मे  किया गया

मैगा कैम्प का शुभारम्भ  विधायक जय प्रकाश निषाद ने किया जहा उपस्थित अस्पताल परिवार द्वारा मुख्य अतिथि को अंग बस्त्र दे कर स्वागत किया 

जयप्रकाश निषाद ने कहा  की मनोरोग का शिकार  युवा हो रहे है  मनोरोग का शुरू में ही इलाज होने पर रोगी का ठीक होना संभव है। लापरवाही बरतने पर बीमारी लाइलाज हो जाती है

उन्होने कहा सरकार स्वास्थ पर विशेष ध्यान दे रही है आयुस्मान भारत से लोग पाचँ लाख तक का दवा फ्री करा सकते है

स्वास्थ्यचिकिससा अधीक्षक डा सतेंद्र कुमार राव ने कहा कि अनियमित दिनचर्या से युवा तनाव का शिकार हो रहे हैं।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार ने बताया की मानसिक रोग मे लोग मन उदास रहना, नींद न आना,अपने आप में खोए रहना, स्वयं से बातें करना है

आयोजित मानसिक रोगियों कैंप मे 26 मरीज देखा गया साथ ही जनरल ओपीडी मे 256 मरीज देखे गये है।

 इस दौरान डा० सतेंद्र कुमार राव, डा० अनुपम दुबे, डा० मनोज सिंह, डा० नेत्रिका पांडेय,  स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार, भाजपा नेता संगमधर द्विवेदी, महेश मणि, जितेंद्र गुप्त,बीपीएम सुशील कुमार पांडेय,वर्षा सिंह, अंजलि श्रीवास्तव,  सुरेंद्र शुक्ला, अजीत तिवारी,चंदन मधुकर, शुभम गुप्ता आदि लोग मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...