मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत आयोजित किया गया दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण

मनोज रूंगटा

चयनित 25 कृषकों को प्रशिक्षण कर विभाग द्वारा संचालित लाभार्थी पारक योजना की दी गई जानकारी

रूद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण विकाश खण्ड रूद्रपुर के ग्राम कन्हौली मेआयोजित किया गया जिसमे चयनित 25 कृषकों को दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण वि .ख.रूद्रपुर के प्रभारी  सुशील कुमार शर्मा  ने कृषकों को विभाग द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी दी    

  डी०आर०पी० विभव दूबे ने प्रधानमंत्री  सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की जानकारी देते हुए कृषि को उद्योग का रूप देने का प्रचार-प्रसार भी किया

एन.एच.आर. डी.एफ. के डॉ० जे०के० तिवारी द्वारा औद्यानिक फसलों को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा प्याज की खेती से अधिक लाभ अर्जित करने की जानकारी दी 

 जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से पानी व श्रम की बचत तथा अधिक लाभ अर्जित करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया कि औद्यानिक फसलों की नवीन वैज्ञानिक तकनीक अपनाकर कृषक अधिक आमदनी कर सकते है। 

प्रशिक्षण के समय 01 कृषक द्वारा 02 हे0 क्षेत्रफल में मिनी स्प्रिंकलर लगाने की इच्छा जाहिर की गयी। 

विकास खण्ड सहायक को कृषक से सम्बन्धित अभिलेख व कृषक अंश की धनराशि एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

 कृषकों द्वारा शाकभाजी उत्पाद की बिक्री की समस्या उठाई गयी। उन्हें सलाह दिया गया कि सब्जियों का उत्पादन समूह में अधिक क्षेत्रफल में करें, जिसे आसानी से कम खर्च पर मण्डी ले जाकर बिक्री की जा सकेगी।

प्रशिक्षण के द्वितीय दिन कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र बेलीपार, गोरखपुर का भ्रमण कराया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ० नागेन्द्र शाही ने कृषकों को औद्यानिक खेती की नवीनतम तकनीक की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...